
UP News
UP News : बदायूं। शुक्रवार दोपहर बदायूं जिले में मथुरा-बरेली हाईवे पर बुटला मोड़ के पास एक दर्दनाक हादसे ने शिवभक्तों में भारी आक्रोश फैला दिया। गंगा जल लेकर लौट रहे कांवड़ियों के जत्थे पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे बरेली निवासी 22 वर्षीय कांवड़िया अंकित की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथी प्रमोद गंभीर रूप से घायल हो गया।
UP News : हाईवे किनारे आराम कर रहे थे कांवड़िए
घटना उझानी कोतवाली क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, कछला से जल लेकर लौट रहे कांवड़ियों का एक जत्था हाईवे किनारे रुका हुआ था। कुछ लोग खाना बना रहे थे, जबकि अंकित और प्रमोद एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के पास बैठकर आराम कर रहे थे। इसी दौरान नवाबगंज, बरेली से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने दोनों को कुचल दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि अंकित की मौके पर ही मौत हो गई और प्रमोद गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों कांवड़िए बरेली के भगवानपुर भुता गांव के रहने वाले थे।
UP News : गुस्से में फूटा कांवड़ियों का आक्रोश
हादसे की खबर फैलते ही मौके पर पहुंचे अन्य कांवड़ियों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली और उसमें लगे डीजे सिस्टम में आग लगा दी। साथ ही, मथुरा-बरेली हाईवे को पूरी तरह जाम कर नारेबाजी शुरू कर दी।
गुस्साए कांवड़ियों ने घटना के लिए नवाबगंज के एक अन्य कांवड़िया को जिम्मेदार मानते हुए उसे पकड़कर पेड़ से बांध दिया और पिटाई भी की। हालात बेकाबू होते देख स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।
UP News : घायल का इलाज जारी
पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए पेड़ से बंधे युवक को मुक्त कराया और फायर ब्रिगेड की मदद से ट्रैक्टर में लगी आग बुझाई। घायल प्रमोद को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि मृतक अंकित का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।