UP News : बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने रिश्तों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। कैंट क्षेत्र के चनहेटी निवासी अधिवक्ता कमल कुमार सागर ने पत्नी की बेवफाई और मानसिक प्रताड़ना से आहत होकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मौत से पहले उन्होंने एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी, उसके प्रेमी विशाल और ससुराल पक्ष को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है।
UP News : बता दें कि कमल कुमार का विवाह वर्ष 2017 में हुआ था और उनके दो छोटे बच्चे हैं। तीन महीने पहले उनकी पत्नी कोमल, अपने प्रेमी विशाल के साथ घर छोड़कर चली गई थी। इसके बाद से कमल कुमार गहरे तनाव और अवसाद में थे। रविवार देर रात उन्होंने जहर खा लिया। परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें बचा नहीं सके।
UP News : कमल कुमार ने अपने आखिरी पत्र में लिखा कि “मेरी मौत की वजह मेरी पत्नी और उसका प्रेमी हैं। उन्होंने मेरा सब कुछ छीन लिया, घर, इज्जत और जीने की वजह भी।” नोट में उन्होंने यह भी बताया कि पत्नी और ससुराल वाले उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे थे, जिसके कारण वे मानसिक रूप से टूट चुके थे।
UP News : घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सुसाइड नोट को जब्त कर लिया गया है। मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने कोमल, विशाल और ससुराल पक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है।






