
UP News: सलोन की गल्ला मंडी में भीषण आग, लाखों का नुकसान...
रायबरेली: रायबरेली के सलोन तहसील स्थित नवीन गल्ला मंडी में सोमवार को भीषण आग लग गई, जिससे मंडी में रखी सब्ज़ियां और फल जलकर राख हो गए। आग इतनी भयंकर थी कि इसे बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। इस हादसे में करीब 25 से 30 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया गया है। मौके पर पहुंचे लीडिंग फायर ऑफिसर गोपीचंद ने बताया कि आग बहुत भीषण थी, लेकिन समय रहते फायर ब्रिगेड की टीम ने पूरी मुस्तैदी से काम करते हुए हालात पर नियंत्रण पा लिया।
आग लगने की इस घटना से स्थानीय व्यापारियों में हड़कंप मच गया। फिलहाल प्रशासन मामले की जांच में जुटा है।