UP News
UP News : आगरा। आगरा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। शहर के शास्त्रीपुरम स्थित होटल हेवन में सोमवार को एक युवती पहली मंजिल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। बताया जा रहा है कि युवती होटल के कमरे से बिना कपड़ों के ही बाहर भागी थी और छिपने की कोशिश में छत के डक्ट से नीचे गिर गई।
UP News : घटना से मचा हड़कंप
जानकारी के अनुसार, होटल हेवन में एक युवक और युवती ने कमरा बुक किया था। दोनों कमरे में मौजूद थे, तभी अचानक होटल परिसर में पुलिस रेड की अफवाह फैल गई। रेड की खबर सुनते ही युवती घबराकर कमरे से बाहर भागी और छत पर बने डक्ट में छिपने लगी। इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ा और वह नीचे गिर गई। युवती के गिरते ही आसपास मौजूद लोग दौड़कर पहुंचे और उसे चादर से ढक दिया।
UP News : पुलिस ने दी सफाई
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवती को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने साफ किया है कि होटल पर कोई रेड नहीं की गई थी। अधिकारियों के मुताबिक, उन्हें केवल युवती के गिरने की सूचना मिली थी, जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे।
UP News : कमरे से मिला बर्थडे सेटअप
पुलिस ने होटल के कमरे की तलाशी ली, जहां “हैप्पी बर्थडे” लिखा हुआ सजावट का सामान मिला। शुरुआती जांच में पता चला कि युवक युवती के जन्मदिन के मौके पर होटल आया था। घटना के बाद युवक मौके से फरार हो गया। पुलिस अब उसकी तलाश में जुटी है और होटल प्रबंधन से भी पूछताछ कर रही है।





