UP News
UP News : लखनऊ। राजधानी लखनऊ में गुरुवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। कुर्सी रोड स्थित कल्याणपुर इलाके में मारुति सुजुकी नेक्सा के सर्विस सेंटर बीके मोटर्स में अचानक आग लग गई। कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरे परिसर को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें और धुंआ आसमान तक उठता दिखाई दिया।
UP News : जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब 2 बजे सर्विस सेंटर से अचानक धुआं निकलता देखा गया, जिसके बाद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। सभी कर्मचारी तुरंत बाहर भागे और पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास करने लगे, लेकिन आग इतनी तेज थी कि नियंत्रण से बाहर हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी।
UP News : दमकल की गाड़ियां इंदिरानगर, बीकेटी और हजरतगंज फायर स्टेशन से मौके पर पहुंचीं। आग की भीषणता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सर्विस सेंटर में रखे केमिकल और आयल के ड्रम गर्मी की वजह से ताबड़तोड़ धमाकों के साथ फटने लगे। धमाकों की आवाज दूर तक सुनाई दी, जिससे आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई।
UP News : आग की चपेट में आने से सर्विस सेंटर में खड़ी कई गाड़ियां पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। दमकल कर्मियों ने चार गाड़ियों की मदद से करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
