
UP News : लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में बढ़ती जनसंख्या, औद्योगिकीकरण और शहरीकरण को देखते हुए अग्निशमन विभाग की संरचना को आधुनिक, सशक्त और जनसुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि फायर सर्विस केवल आग बुझाने तक सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि इसे आपदा प्रबंधन, रेस्क्यू ऑपरेशन और आपात सेवाओं का समेकित रूप देना आवश्यक है।
UP News : मुख्यमंत्री ने विभाग की समीक्षा बैठक में कहा कि प्रत्येक रीजन में स्पेशलाइज्ड यूनिट बनाई जाए, जो केमिकल, बायोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल दुर्घटनाओं और सुपर हाईराइज बिल्डिंग जैसी परिस्थितियों से निपटने में सक्षम हों। इसके लिए अत्याधुनिक उपकरण और प्रशिक्षित जनशक्ति मुहैया कराई जाएगी।
UP News : बैठक में नए पदों के सृजन पर भी चर्चा हुई। सीएम योगी ने कहा कि विभाग की प्रशासनिक और वित्तीय क्षमता बढ़ाने के लिए प्रत्येक जनपद में अकाउंट कैडर स्थापित किया जाए और राज्य अग्निशमन प्रशिक्षण महाविद्यालय में अतिरिक्त पद सृजित किए जाएं। उनके निर्देशों के बाद राजपत्रित संवर्ग के 98 पद और अराजपत्रित संवर्ग के लगभग 922 पद सृजित होने का मार्ग प्रशस्त हुआ है।
UP News : सीएम ने एक्सप्रेस-वे पर आपात सेवाओं की त्वरित उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक 100 किलोमीटर पर छोटी फायर चौकी स्थापित करने का निर्देश दिया। इससे दुर्घटना की स्थिति में गोल्डन ऑवर के भीतर राहत और बचाव कार्य प्रारंभ किया जा सकेगा। बैठक में बताया गया कि कुशीनगर, आजमगढ़, श्रावस्ती, कानपुर नगर, अयोध्या, अलीगढ़, मुरादाबाद, चित्रकूट और सोनभद्र एयरपोर्ट पर नई ऑपरेशनल यूनिट्स के तहत अग्निशमन सेवाओं की समुचित जनशक्ति पहले ही तैनात की जा चुकी है।
UP News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि फायर सर्विस का हर निर्णय और पुनर्गठन समयबद्ध रूप से पूरा किया जाए, ताकि इसका लाभ शीघ्र जनता तक पहुंचे और जीवन तथा संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।