UP News : मणिकर्णिका घाट ध्वस्तीकरण के बीच काशी पहुंचे सीएम योगी, जगद्गुरु आदि शंकराचार्य और लोकमाता अहिल्याबाई होलकर को किया नमन, बाबा विश्वनाथ का किया पूजन
UP News : वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को देवाधिदेव महादेव की पावन नगरी काशी पहुंचे। प्रवास के दौरान उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।
इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में स्थित जगद्गुरु आदि शंकराचार्य और पुण्यश्लोका लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धापूर्वक नमन किया। सीएम योगी ने मां गंगा के पावन तट पर स्थित पौराणिक स्थलों के पुनरुद्धार एवं विकास कार्यों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की।
उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी कार्य ऐतिहासिक स्वरूप, सांस्कृतिक गरिमा और धार्मिक महत्ता को बनाए रखते हुए उच्च गुणवत्ता मानकों के अनुसार तय समयसीमा में पूरे किए जाएं। गौरतलब है कि वाराणसी के प्रसिद्ध मणिकर्णिका घाट पर इस समय रिनोवेशन का कार्य चल रहा है। इन्हीं कार्यों की समीक्षा और प्रगति का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काशी पहुंचे थे।
