UP News : 10 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी का प्रयागराज दौरा, माघ मेले की तैयारियों की करेंगे समीक्षा, जानिए उनका पूरा कार्यक्रम
UP News : प्रयागराज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 10 जनवरी को एक दिवसीय दौरे पर प्रयागराज पहुंचेंगे। इस दौरान वे माघ मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर मकर संक्रांति और मौनी अमावस्या जैसे प्रमुख स्नान पर्वों की तैयारियों का जायजा लेंगे। मुख्यमंत्री अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी देंगे।
UP News : प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री सबसे पहले मेला प्राधिकरण सभागार में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे। बैठक में श्रद्धालुओं की सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, स्वच्छता, चिकित्सा सुविधाएं और भीड़ प्रबंधन जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। इसके बाद मुख्यमंत्री माघ मेला क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे।
UP News : निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री संगम में स्नान एवं विधिवत पूजन करेंगे। इसके पश्चात वे प्रयागराज के प्रसिद्ध बड़े हनुमान मंदिर पहुंचकर दर्शन करेंगे। अपने दौरे के दौरान मुख्यमंत्री जगद्गुरु संतोष दास सतुआ बाबा के शिविर में भी जाएंगे।
UP News : मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं और माघ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी विभागों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन का प्रयास है कि माघ मेला श्रद्धा, सुरक्षा और सुव्यवस्था का आदर्श उदाहरण बने।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
