
UP News: Bulldozer ran on house of Sabroz, who manages conversion mastermind Changur Baba, heavy police force was deployed
UP News: लखनऊ/बलरामपुर। यूपी के बलरामपुर में अवैध धर्मांतरण रैकेट के मास्टरमाइंड छांगुर का मैनेजमेंट संभालने वाले भतीजे सबरोज के अवैध मकान पर बुलडोजर चला है। उतरौला थाना क्षेत्र के ग्राम रेहरा माफी में प्रशासन द्वारा एक्शन लिया गया है।
इस दौरान मामले की गंभीरता को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया. सबरोज छांगुर के संपर्क में आने के बाद धर्मांतरण के धंधे से जुड़ा था और कई लड़कियों का इसने धर्मांतरण करवाया। यह छांगुर के लिए मैनेजमेंट का काम करता था.
बुलडोजर एक्शन को लेकर बलरामपुर सीओ राघवेंद्र प्रताप ने कहा कि हमने इस निर्माण को अवैध पाया। इमारत के अवैध हिस्सों को हटाने के लिए नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन चूंकि मालिक द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई, इसलिए पुलिस और प्रशासन इसे ध्वस्त करने के लिए एक्शन लिया है।
उतरौला बस स्टॉप से गिरफ्तार किया था सबरोज
बता दें कि धर्मांतरण के विवादों में घिरे जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के नजदीकी लोगों पर एक्शन जारी है. स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने कुछ दिन पहले ही छांगुर के भतीजे सबरोज को गिरफ्तार किया था। यूपी एटीएस की एफआईआर में इसका नाम पहले से था लेकिन इसे रात करीब 1 बजे एसटीएफ की टीम ने उतरौला बस स्टॉप से गिरफ्तार किया था।
खातों की डिटेल खंगाल रहा है आयकर विभाग
बता दें कि छांगुर गैंग की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं जहां ईडी का एक्शन जारी है वहीं आयकर विभाग भी खातों की डिटेल खंगाल रहा है। छांगुर के खातों की डिटेल खंगाली जा रही और हवाला नेटवर्क से जुड़े सबूत भी टीम को मिले। छांगुर गैंग की संपत्तियां भी जब्त होंगी, बड़े पैमाने पर विदेशी फंडिंग की पुष्टि हुई है। एटीएस की जांच में फंडिंग मिली थी जो करीब 100 करोड़ से ज्यादा की है।