
UP News: बस्ती पुलिस को बड़ी सफलता, अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश...
बस्ती: UP News: एसपी बस्ती अभिनन्दन के निर्देश पर सीओ सिटी सत्येंद्र भूषण तिवारी के नेतृत्व में वाल्टरगंज पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। SO वाल्टरगंज उमाशंकर तिवारी और SOG टीम प्रभारी चंद्रकांत पांडेय ने एक अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए इसके एक प्रमुख सदस्य को गिरफ्तार किया है।
UP News: दो पिकअप और भारी मात्रा में केबिल तार बरामद
गिरोह ने कुछ दिन पहले वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के आमा भुजैनिया गांव से एक पिकअप चोरी की थी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि यह गिरोह न सिर्फ वाहनों की चोरी करता था, बल्कि रेलवे ट्रैक के आसपास का लोहा और केबिल तार भी चोरी करता था। पुलिस ने अभियुक्त के पास से दो पिकअप—एक बस्ती से और दूसरा गोंडा से चोरी किया गया—बरामद किया है। साथ ही भारी मात्रा में चोरी किया गया केबिल तार भी जब्त किया गया है।
UP News: अंतरजनपदीय स्तर पर सक्रिय था गिरोह
गिरफ्तार अभियुक्त मूल रूप से लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र के रजौली गांव का निवासी है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, इसके खिलाफ उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
सीओ सिटी सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी भी की जाएगी। बस्ती पुलिस की इस कार्रवाई को अपराधियों के खिलाफ बड़ी सफलता माना जा रहा है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.