UP News
UP News : कनकौली। कनकौली में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया, जब गौतम बुद्ध शिक्षण संस्थान की स्कूल वैन अचानक चलते-चलते आग की लपटों में घिर गई। वैन में कई छात्र-छात्राएं सवार थे, जो स्कूल जा रहे थे। बताया जा रहा है कि अख मेलपुर के पास अचानक वैन के इंजन से धुआं उठने लगा और देखते ही देखते पूरी वैन आग का गोला बन गई। स्थिति गंभीर होती देख बच्चों ने डर के बावजूद तुरंत वैन से कूदकर अपनी जान बचाई।
UP News : घटना स्थल पर मौजूद ग्रामीण तुरंत हरकत में आए और पानी व मिट्टी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। ग्रामीणों की सतर्कता से आग फैलने से पहले ही काफी हद तक नियंत्रित कर ली गई। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य में सहयोग किया। पूरी वैन आग में जलकर राख हो गई है।
UP News : प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि वैन काफी पुरानी और कंडम हालत में थी। आरोप है कि स्कूल प्रबंधन लंबे समय से ऐसे जर्जर वाहनों का उपयोग बच्चों को लाने-ले जाने में कर रहा था, जिससे बच्चों की जान हमेशा जोखिम में रहती थी। पुलिस ने इस मामले में स्कूल संचालक सुशांत शाक्य से पूछताछ शुरू कर दी है और वैन की तकनीकी जांच भी कराई जाएगी।
