
up news:-वैसे तो सरकारी विभागों में अक्सर कुर्सिया खाली मिलना हमारे समाज के लिए आम सी बात है ,और हम इन्ही खाली कुर्सियों से अपने कल्याण (काम पूरा होने ) का सपना भी देखते है | पर इस बार उत्तरप्रदेश के बहराइच के समाज कल्याण विभाग से खाली कुर्सी का अनोखा मामला सामने आया है ,यहाँ कार्यालीन समय पर एक कुत्ता आराम फरमाते नजर आ रहा है तो वही बगल की कुर्सी पर बाबू मजे से अपना काम निपटाते भी दिख रहा है | अब सवाल तो ये उठता है की आखिर ऑफिस के समय पर कर्मचारी कहाँ थे ,और अगर नहीं है तो क्या बहराइच का समाज कल्याण विभाग अब कुत्तो के भरोसे चल रहा है |
Check Webstories