UP News: हाई टेंशन तार की चपेट में आने से 2 मजदूरों की मौत, 1 घायल...
प्रयागराज: प्रयागराज के फूलपुर थाना क्षेत्र के गगौर गांव में बारात का टेंट खोलते समय बड़ा हादसा हो गया। 11 हजार वोल्ट की हाई टेंशन बिजली लाइन की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे के बाद घायल मजदूर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं, घटना के बाद टेंट मालिक मजदूरों को मौके पर छोड़कर फरार हो गया।
इस दर्दनाक हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और टेंट मालिक की तलाश में जुटी हुई है।
Check Webstories






