
UP News
UP News : मुज़फ्फरनगर : आचारसंहिता उलंघन के एक मामले में आज मंगलवार दोपहर भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेकर रावण मुज़फ्फरनगर कोर्ट पहुंचे जहा उन्होंने जमानत अर्जी कोर्ट में दाखिल करते हुए कहा की लोकसभा चुनाव में कोई पार्टी ये नेता नहीं जीत रहा है
MP Singrauli Crime news : सोते हुए युवक का धार दार हथियार से गला रेत कर हत्या
UP News : बल्की जनता जीत रही है। रावण ने कहा की विपक्ष ने भी कोई अच्छा काम नहीं किया है इसलिए विपक्ष भी नहीं जीत रहा है। चंद्रशेखर रावण ने मिडिया से बात करते हुए कहा की हमारे कंधो पर बड़ी जिम्मेदारी है। दलितों पर झूठे मुकदमे लगाकर जुल्म किया है
UP News
सरकार ने धर्म जाती के नाम पर पिछडो पर किसानो पर और मुसलमानो पर बहुत जुल्म हो रहा है उसको रोकने के लिए हम जनता की मजबूत आवाज बनेगे। RSS और भाजपा की जो मनसा संविधान समर्थन के प्रति नहीं रही है।
Chardham Yatra : जैसे-जैसे चारधाम यात्रा जोर पकड़ रही है, वैसे ही दुर्घटनाओं में भी इजाफा हुआ हैं
आज जिस तरह तानाशाही का दौर चल रहा है उसी प्रकार जनता के मन में भी इस सरकार के खिलाफ अविश्वाश बना हुआ है। आरक्षण तो ख़त्म ही कर दिया इन्होने में आपको बता रहा हूँ
की गठबंधन नहीं बल्कि जनता चुनाव लड़ रही है। जहा जीतेगी वह जनता ही जीतेगी विपक्ष ने कोई अच्छा काम नहीं किया है जिससे में ये कह दू की विपक्ष जीत रहा है। जो हमारी विचाधारा के लोग होंगे हम उन्हें समर्थन देंगे।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.