
UP Mainpuri Crime News
UP Mainpuri Crime News
जनपद मैनपुरी, मुनीश मिश्रा
UP Mainpuri Crime News : मैनपुरी: जनपद मैनपुरी के थाना कुरावली क्षेत्र के कस्बा कुरावली के मोहल्ला पठानान में पति ने 55 वर्षीय पत्नी की ईंटों से कुचलकर हत्या कर दी। विवाहिता पुत्री ने पिता को मकान में बंद करते हुए थाना पुलिस को सूचना दी।
UP Gorakhpur news : अभिभावक के रूप में सीएम ने दिया आशीर्वाद, दोस्त बन गिफ्ट की चॉकलेट…देखें वीडियो
UP Mainpuri Crime News : मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया तथा मृतका के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।नगर के मोहल्ला पठानान में किराए के मकान में रह रही महिला सुहाना ने थाना पहुंचकर पुलिस को सूचना दी कि उसके पिता छोटे उर्फ भूरा बंजारा ने उसकी
UP Mainpuri Crime News
55 वर्षीय मां की ईंटों से कुचलकर हत्या कर दी है। वह अपने पिता को मकान में ही बंद करके बाहर से ताला मार कर थाना आई है। घटना की सूचना पर थाना पुलिस नगर के मोहल्ला पठानान में जामा मस्जिद के निकट पहुंची
तो देखा छत पर खड़ा हत्यारा छोटे उर्फ भूरा पुत्र सोनपाल निवासी चौखड़िया हरदोई चीख पुकार मचा रहा था। मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे। पुलिस ने जीने का ताला खोलकर छोटे उर्फ भूरा को हिरासत में ले लिया।
Nautapa 2024 : छत्तीसगढ़ में गर्मी का टूटा अब तक का रिकॉर्ड…देखें कहा चढ़ा कितना पारा
छत की दूसरी मंजिल पर चंदो का रक्त रंजित शव पड़ा हुआ था। चारों तरफ खून फैला हुआ था। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।आपको बताते चलें कि अभियुक्तहत्यारोपी छोटे उर्फ भूरा 13 साल से हत्या के आरोप में जेल में बंद था
जो होली से पहले जमानत पर घर लौटा था। मंगलवार को वह अपनी पत्नी चंदो से साथ चलने का दबाव बना रहा था। लेकिन चंदो मना कर रही थी। जिससे आक्रोश में आकर उसने अपनी बीबीकी ईटों से कुचलकर हत्या कर दी। उसकी पुत्री का कहना है कि पिता ने उसे भी मारने की कोशिश की ।