
UP Kasganj Breaking : भाजपा नेताओं ने सपा जिलाध्यक्ष और उनके समर्थकों पर बोला हमला, उनकी गाड़ी से खींचकर जान से मारने का किया प्रयास...वीडियो वायरल
UP Kasganj Breaking : जान बचाकर भागे सपा जिलाध्यक्ष और उनके समर्थक, सपा जिलाध्यक्ष है विक्रम यादव
गुडडू यादव
UP Kasganj Breaking : कासगंज : कासगंज-एटा लोकसभा मतदान को लेकर बीजेपी नेताओं ने सपा जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह यादव और उनके समर्थकों पर जान लेवा हमला बोल दिया।वह मतदान का जायजा लेकर घर लौट रहे थे।
Lok Sabha Election 2024 : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गृह ग्राम बगिया में किया मतदान
UP Kasganj Breaking : उन्होंने दहशत की वजह से सदर सीओ को अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर देकर मामले में कार्रवाई किये जाने की मांग की है।यह पूरी घटना स्थानीय लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर ली।
UP Kasganj Breaking : सपा जिलाध्यक्ष विक्रम यादव के मुताबिक बीजेपी नेताओं के मंसूबे फर्जी वोटिंग कराने को थे, वह पोलिंग बूथों को जायजा लेकर घर लौट रहे थे। जैस ही उनकी कार नगर पालिका बूथ की ओर बड़ी तभी कुछ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उन्हें और उनके समर्थकों पर जानलेवा हमला बोल
दिया।उनको गाड़ी से खींचने का प्रयास किया, हालांकि वह कार को भगाकर ले गए। इस घटना की मौजूद लोगों ने वीडियो भी बनाकर वायरल कर दी। इंस्पेक्टर रामवकील ने बताया जब तक हम पहुंचे थे,
Sambhal Lok Sabha 2024 : मतदाताओं पर अत्याचार का मामला….देखें वीडियो
तब वहां कोई नहीं मिला। दोनों पक्ष वहां से चले गए। शाम पांच बजे तहरीर देने की बात हुई है। तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
घटना के बाद विक्रम यादव ने सोसल मीडिया पर वीडियो वायरल कर जिक्र किया है।यह हार की हताशा है। यह दलित ओबीसी मुस्लिम ठाकुर समाज बीजेपी को हरा रहा है। उसकी भड़ास निकाल रहे हैं।यह लोकतंत्र की सीधी हत्या है।
मुझे मारने का प्रयास है ।मेरी लाश और दलित ओबीसी के अरमानों को कुचल कर हिंदू राष्ट्र बीजेपी बनाएगी। वाइट- विक्रम यादव, सपा जिलाध्यक्ष, कासगंज।