
UP Gorakhpur Crime News
UP Gorakhpur Crime News
गोरखपुर, देवेन्द्र प्रताप सिंह
UP Gorakhpur Crime News : गोरखपुर जनपद के गुरहरिया थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।यहां एक कलयुगी पत्नी ने अपने पति को धोखा देते हुए।अपने मायके के रहने वाले एक युवक से प्रेम संबंध स्थापित किया।
Asian News Special Program : संतुलन का समीकरण : डॉक्टर नहीं भगवान, उनके काम का हो सम्मान…
UP Gorakhpur Crime News : हालांकि पहले प्रेमी से जब उसका मन भर गया।तो उसने अपने दूसरे प्रेमी जो रिश्ते में उसका सगा भांजा था।उससे प्रेम प्रसंग बना लिया। लेकिन बाद में जब महिला के भांजे ने इन सम्बन्धों को जारी रखने की बात कही तब महिला ने सभी राज खोलते हुए बताया
कि उसके मायके के रहने वाले सिंटू नाम के युवक के साथ पहले से ही प्रेम प्रसंग चल रहा है। महिला ने यह भी बताया कि सिंटू ने उसकी कुछ अश्लील वीडियो और फोटो बना कर अपने पास रख लिया है।अब मुझे ब्लैकमेल करके जबरन संबंध बनाने के लिए मजबूर कर रहा है।
इसलिए तुमको मेरे साथ आगे भी संबंध बनाये रखना हैं तो पहले सिंटू को रास्ते से हटाना होगा। उसके बाद योजनाबद्ध तरीके से प्रेमिका ने पहले प्रेमी को अपने घर बुलाया और उसके दूसरे प्रेमी और उसके दो दोस्तों के साथ मिलकर सिंटू की बेल्ट से गला घोंटकर निर्मम हत्या कर दिया।और लाश को गुलरिहा थाना क्षेत्र के फैलहवा घाट के पास ले जाकर फेंक दिया।
Sitapur Surguja Chhattisgarh : कोटा और दिल्ली जैसी पढ़ाई की सुविधा अब सीतापुर में…पढ़े पूरी खबर
गोरखपुर ने बताया विगत 19 तारीख को गुलरिहा थाना क्षेत्र के फैलावघाट के पास एक अज्ञात लड़के का शव मिलने की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से काफी पूछताछ के बाद भी शव की पहचाई नहीं हो पाई।
UP Gorakhpur Crime News
तब पुलिस ने 72 घंटे के लिए शव मोर्चरी में रखवाया ताकि लाश की शिनाख्त हो सके।लेकिन काफी प्रयास के बाद भी शव की पहचान नहीं हो पाई।तो पोस्टमार्टम कराने के बाद नियमानुसार शव दाह संस्कार कर दिया गया। पीएम रिपोर्ट में गला दबाकर हुई हत्या की पुष्टि होने बाद।
पुलिस ने इस घटना को चैलेंज के रूप में लेते हुए।मृतक का फोटो गोरखपुर जनपद के साथ अन्य जनपदों में सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचारित किया जाने लगा।इसी बीच चिलुआताल थाना क्षेत्र का रहने वाला एक व्यक्ति गुलरिहा थाना पहुचा
और बताया कि शव उनके लड़के का है जो चेन्नई में काम करता है।उन्होंने यह भी बताया कि शादीशुदा महिला से उनके लड़के का प्रेम संबंध चल रहा था। 14 तारीख को मेरे लड़के ने फोन करके बताया था।कि वह काम के लिए बेंगलुरु जा रहा है।
लेकिन बेंगलुरु नहीं पहुंचा काफी खोजबीन के बाद जब वह कहीं नहीं मिला तो थक हार कर हम लोग घर वापस आ गए।वहीं पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि प्रेमिका प्रियंका ने अपने भांजे प्रेमी और उनके दो दोस्तों के साथ मिलकर पहले प्रेमी सिंटू की गला घोंटकर
हत्या कर दिया और शव को फैलावघाट में ले जाकर फेंक दिया।इन लोगों को विश्वास था कि यह पकड़े नहीं जाएंगे लेकिन पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद घटना में शामिल चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।और प्रेमिका के घर से आलाकत्ल डंडा और मृतक का बैग,पर्स कपड़ा और आधार कार्ड बरामद किया है
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.