
UP Deoria Cylinder Blast : दर्दनाक हादसा : सिलेंडर फटने से मां समेत 3 बच्चों की मौत
ज्ञानेन्द्र नाथ मिश्र
UP Deoria Cylinder Blast : देवरिया : देवरिया जनपद में आज सुबह एक दर्दनाक हादसे ने सभी को स्तब्ध कर दिया है।सुबह की चाय बनाते वक्त घटना हुई जिसमें सिलेंडर में आग लगी और सिलेंडर ब्लास्ट कर गया।जिसकी वजह से मां सहित तीन बच्चों की मौत हो गई है।मृतकों में 11 वर्षीय मासूम बच्ची भी शामिल है।आपको बता दें भलुअनी थाना क्षेत्र के डुमरी गांव में आज सुबह शिव शंकर के परिवार में यह हादसा हुआ।

UP Deoria Cylinder Blast : जहां शिव शंकर की पत्नी आरती अपने परिवार के लिए चाय बनाने के लिए किचन में गई।
जहां चाय बनाते वक्त सिलेंडर में आग लग गई आग लगते ही घर में कोहरा मच गया और शिव शंकर ने शोर मचाना शुरू कर दिया ।
चुकी इनका घर गांव से बाहर था इस वजह से तत्काल कुछ लोग नहीं पहुंच पाए उसी समय अचानक सिलेंडर ब्लास्ट हो गया जिसकी वजह से मां सहित तीन बच्चों की मौत हो गई है।मृतकों में आरती कुंदन , आंचल और तृप्ति शामिल है। जिसमें आरती की उम्र 40 वर्ष है कुंदन की उम्र 11 वर्ष है
और तृप्ति 11 मां की और आंचल 12 वर्ष है घटना की सूचना मिलते ही मौके पर जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह और पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा पहुंचे साथ ही फॉरेंसिक की टीम भी पहुंची और मामले की जांच में जुट गई यह पता लगाया जा रहा है
किआग किन कारणों से लगी है वहीं परिवार में एक मात्र बचे पिता शिव शंकर का रो-रो कर बुरा हाल है।इन्हें इस बात का कष्ट है कि वह उनके सामने ही उनका पूरा परिवार खत्म हो गया ।