UP Crime : हमीरपुर। जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र में सोमवार दोपहर उस वक्त सनसनी फैल गई जब रीवन गांव के पास खेतों में एक अज्ञात महिला का अधजला और अर्धनग्न शव बरामद हुआ। ग्रामीणों ने जब शव देखा तो इलाके में दहशत फैल गई। सूचना पर पुलिस, क्षेत्राधिकारी, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की बारीकी से जांच की।
UP Crime : पुलिस के अनुसार, महिला की उम्र करीब 25 से 32 वर्ष के बीच है। शव के पास हरे रंग की साड़ी के जले हुए टुकड़े पाए गए हैं। बाएं हाथ की हथेली के पीछे ‘ॐ’ चिन्ह अंकित है और कलाई पर हिंदी में ‘गायत्री’ लिखा हुआ है। दोनों हाथों में सुनहरी मोतीदार चूड़ियां और पैरों में पायल-बिछियां मिली हैं, जिससे यह स्पष्ट है कि मृतका विवाहित या व्रती महिला हो सकती है।
UP Crime : प्रारंभिक जांच में पुलिस को दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका है। संभावना जताई जा रही है कि अपराधियों ने महिला की पहचान मिटाने के लिए उसके चेहरे और शरीर पर कपड़ा जलाया और शव को खेत में फेंक दिया। क्षेत्राधिकारी विनीता पहल ने बताया कि, “प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है।
UP Crime : पहचान छिपाने के लिए शव को जलाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जुटाए गए साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।” फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतका की पहचान की कोशिश की जा रही है।






