
UP Crime:
UP Crime : फतेहपुर। संपत्ति और 2 लाख रुपये के विवाद ने परिवार को खून में बदल दिया। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के गौरा चुरियारा में 28 वर्षीय सिपाही आदित्य सिंह पटेल ने अपने पिता रामकिशोर चंद्र पटेल 70 वर्ष की ईंट से सिर कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी। बीच-बचाव करने आई मां ज्ञानवती और बड़े भाई आनंद प्रकाश को भी ईंट से घायल कर दिया।
UP Crime : जानकारी के अनुसार, आदित्य रविवार रात करीब 10 बजे बाइक से घर आया और पिता-माता से संपत्ति के बंटवारे और दो लाख रुपये की मांग करने लगा। पिता ने मना किया तो गुस्से में आग बबूला आदित्य ने मां की गर्दन पकड़कर उनकी हत्या की कोशिश की और पिता को घर के बाहर घसीटकर ईंट से सिर पर हमला कर दिया। पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बड़े भाई और मां घायल हो गए।
UP Crime : घटना के बाद आरोपी पिता के शव के पास कुछ देर बैठा रहा और फिर फरार हो गया। पुलिस ने मां की तहरीर पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार पांडेय ने बताया कि मामला संपत्ति विवाद में हुए घरेलू हिंसा का है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।