
UP Crime
UP Crime : चंदौली। उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के फत्तेपुर कला गांव में मंगलवार को एक भूमि विवाद को लेकर आयोजित पंचायत के दौरान ताबड़तोड़ गोलीबारी की घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। यह चंदौली में एक सप्ताह के भीतर गोलीबारी की दूसरी बड़ी घटना है।
UP Crime : जानकारी के अनुसार, फत्तेपुर कला गांव में पट्टीदारों के बीच लंबे समय से चले आ रहे जमीन विवाद को सुलझाने के लिए मंगलवार को पंचायत बुलाई गई थी। इस दौरान सोहदवार गांव से आए रिश्तेदार भी मौजूद थे। पंचायत में बातचीत के दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के मुकेश यादव ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी। इस हमले में सोहदवार निवासी 30 वर्षीय दरोगा यादव और 35 वर्षीय रमेश यादव को पेट और सीने में गोली लगी, जबकि फत्तेपुर कला निवासी 19 वर्षीय अंशु यादव के हाथ में गोली लगी।
UP Crime : गोलीबारी से मौके पर अफरातफरी मच गई और आसपास के ग्रामीण जमा हो गए। ग्रामीणों ने तुरंत एम्बुलेंस के जरिए घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों की गंभीर हालत को देखते हुए वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में दरोगा यादव ने दम तोड़ दिया। शेष दो घायलों का इलाज वाराणसी में चल रहा है।
UP Crime : घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक (सदर) अनन्त चंद्रशेखर, क्षेत्राधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह और कोतवाल संजय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मुकेश यादव को हिरासत में ले लिया और उसकी लाइसेंसी पिस्टल जब्त कर ली। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह पारिवारिक विवाद से जुड़ा मामला है, और अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।