UP Crime:
UP Crime : मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से इंसानियत को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बेटे ने अपनी दो नाबालिग बहनों की इज्जत बचाने के लिए अपने ही पिता की हत्या कर दी। आरोपी पिता पिछले छह सालों से अपनी बेटियों के साथ दरिंदगी कर रहा था।
UP Crime : बता दें कि मामला कोसीकलां इलाके का है, जहां मोहित नामक युवक ने अपने चचेरे भाई अमित के साथ मिलकर अपने पिता रामलाल की तलवार और गोली से हत्या कर दी। पुलिस जांच में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं, रामलाल पहले भी कई संगीन वारदातों में शामिल रहा है। उसने 2008 में अपनी मां की हत्या और 2014 में अपनी पत्नी व दो वर्षीय बेटी की हत्या की थी।
UP Crime : उस समय उसे जेल भेजा गया था, लेकिन सजा पूरी होने के बाद वह फिर से आज़ाद हो गया। जेल से छूटने के बाद रामलाल अपनी दो नाबालिग बेटियों (13 और 15 वर्ष) के साथ कोसीकलां में रह रहा था। इसी दौरान उसने दोनों बेटियों को अपनी हवस का शिकार बनाना शुरू कर दिया। जब बेटे मोहित को यह सब पता चला, तो उसने अपनी बहनों की अस्मिता बचाने के लिए खौफनाक फैसला लिया।
UP Crime : सूचना पर पहुंची पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला पिता की विकृत मानसिकता और बेटे के आक्रोश का परिणाम है। पुलिस ने आरोपी बेटे मोहित और उसके चचेरे भाई अमित को हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।






