UP Crime : जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक बार फिर अपराधियों ने कानून को खुली चुनौती दे दी। मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के रामनगर गांव के पास बाइक सवार बदमाशों ने दो सगे भाइयों को क्रूरता से गोली मार दी, जिससे दोनों की मौके पर या अस्पताल पहुंचने से पहले मौत हो गई। यह घटना रविवार को घटी, जिसने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। पुलिस ने तत्काल नाकेबंदी और चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है, लेकिन बदमाशों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।
UP Crime : बता दें कि रामनगर के मझगवां गांव के निवासी 50 वर्षीय शाहजहां और उनके 46 वर्षीय भाई जहांगीर बादशाहपुर से कुछ काम के सिलसिले में लौट रहे थे। दोनों अपनी बाइक पर सवार होकर घर की ओर आ रहे थे। रामनगर गांव के पास अचानक बाइक सवार तीन-चार संदिग्ध बदमाशों ने उन पर हमला बोल दिया। बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें शाहजहां को कई गोलियां लगीं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जहांगीर को भी गंभीर रूप से घायल अवस्था में प्रयागराज के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी भी सांसें थम गईं।
UP Crime : गोली की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़े, लेकिन तब तक बदमाश अपनी बाइक पर फरार हो चुके थे। स्थानीय लोगों ने फौरन पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। शवों को कब्जे में लेने के बाद पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में हत्या का कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है, लेकिन पुरानी रंजिश या संपत्ति विवाद की आशंका जताई जा रही है।
UP Crime : मुंगरा बादशाहपुर थाना प्रभारी केके सिंह ने बताया कि दो भाइयों की गोली लगने से हत्या हुई है। आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही एसपी आरए आतिश कुमार सिंह और सीओ मछलीशहर प्रतिमा वर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच के निर्देश दिए।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






