
UP Basti News
UP Basti News : बस्ती यूपी : महिला पर कहर बनकर टूटे दो थानों के हिस्ट्रीशीटर पारस यादव के परिवार पर गौर थानेदार मेहरबान महिला की पिटाई जाहिराना चोट के बाद भी नही दर्ज किया
मुकदमा, पीड़िता ने एसपी से फरियाद कर जान माल की सुरक्षा की लागई गोहर आरोपी पारस यादव के परिवार द्वारा जान से मारने की धमकी पीड़िता का आरोप।
बस्ती जिले गौर थाना क्षेत्र के बभनान का पूरा मामला जहां अपराधियों मे गौर पुलिस का नहीं रह गया खौफ योगी सरकार के मंसूबों पर पानी फेर रहे थानाध्यक्ष गौर महिला सशक्तिकरण की
UP Basti News
गौर पुलिस जमकर उड़ा रही है धज्जियां,पीडिता को नहीं मिल रहा है न्याय, पांच दिन से पीडिता गौर थाने से लेकर उच्चधिकारियों के चौखट तक काट रही है चक्कर,फिर भी नहीं मिल रहा है
न्याय,दो थानों के हिस्ट्रीशीटर पारस यादव के दबाव में गौर पुलिस नही दर्ज कर रही है मुकदमा, हिस्ट्रीशीटर को गौर पुलिस का मिल रहा है सरक्षण, इसलिए पीडिता को नहीं मिल रहा है
Regional Industries Conclave : ग्वालियर में रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव का आयोजन
न्याय नाबालिग बच्चों के साथ पीडिता न्याय के लिए उच्चधिकारियों का खटखटा रही है दरवाजा गौर थाना क्षेत्र के बभनान का मामला।