
UP Bahraich News : बहराइच डीएम की मतदान प्रतिशत को शत प्रतिशत कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से अनोखी पहल
यूपी बहराइच, मोबीन अहमद
UP Bahraich News : बहराइच लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत को शत प्रतिशत कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से अभिनव पहल की जा रही है। इस बार डीएम मोनिका रानी ने सीमावर्ती क्षेत्र में मतदाताओं को
Dausa Rajasthan News : बिना चालक बजरी से ओवरलोड भरे ट्रैक्टर का हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल
UP Bahraich News : जागरूक करने के लिए चार मई को 110 किलोमीटर की मशाल मैराथन कराने की कार्ययोजना बनाई है। इसमें प्रत्येक धावक एक किलोमीटर की दौड़ करेगा। मैराथन दौड़ सीमावर्ती विकास खंड मिहींपुरवा, बलहा व नवाबगंज से शुरू होकर नानपारा स्थित सआदत इंटर कॉलेज में
आकर समाप्त होगी। यहां सभा का आयोजन किया जाएगा। इसमें मैराथन में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को मतदान की शपथ दिलाने के साथ प्रमाणपत्र व शील्ड का वितरण किया जाएगा इस दौरान देशभक्ति व मतदाता जागरूकता गीत धावकों का उत्साह बढ़ाते रहेंगे