UP Accident : कुशीनगर। तरयासुजान थाना क्षेत्र के सलेमगढ़ टोल प्लाजा के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें ओवरलोड लग्जरी बस ने बाइक सवार चाचा-भतीजे को रौंद दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
UP Accident : हादसा उस समय हुआ जब बाइक सवार दोनों, अनजान कारणों से बस के रास्ते में थे। बस ने पहले ठोकर मारी और फिर उन्हें रौंदते हुए आगे बढ़ गई। घटना के तुरंत बाद राहगीरों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई और लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
UP Accident : गुस्साए ग्रामीणों ने एनएच 28 को जाम कर हंगामा किया। पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया। दोनों मृतकों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।






