UP Accident : हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार सुबह एक भयानक सड़क हादसा हुआ। प्रयागराज से गुजरात लौट रही एक टूरिस्ट बस अचानक आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में दो महिला तीर्थयात्रियों गीता बेन और दिव्या बेन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
UP Accident : हादसा जिले के जरिया थाना क्षेत्र में उस समय हुआ, जब बस तेज रफ्तार में एक्सप्रेस-वे पर ट्रक के पीछे चली गई। जोरदार टक्कर से बस के परखच्चे उड़ गए और आसपास के लोग हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
UP Accident : पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। अधिकारियों का कहना है कि कोहरे और कम दृश्यता के कारण यह दुर्घटना हुई। घटना से परिजनों में शोक की लहर फैल गई है, जबकि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
