
UP Accident : रामपुर। जिले में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जब कार्बन डाइऑक्साइड गैस से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे पलट गया। हादसा इतना भीषण था कि टैंकर में सवार चालक और परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना अफजलगढ़-काशीपुर मार्ग की है, जहां काशीपुर से हरिद्वार की ओर जा रहा टैंकर अचानक नियंत्रण खो बैठा और पुलिया से नीचे गिर गया।
UP Accident : पलटते ही टैंकर के हिस्से बिखर गए और आसपास अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद दोनों शवों को केबिन से बाहर निकाला। मृतकों की पहचान सत्यपाल 32 वर्ष निवासी पीपली नायक और रॉबिन उर्फ भोला 22 वर्ष के रूप में की गई है।
UP Accident : पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में बताया जा रहा है कि टैंकर तेज रफ्तार में था और मोड़ पर नियंत्रण खो बैठा।