
Raipur News : छत्तीसगढ़ के वाद्य यंत्रों की अनोखी प्रदर्शनी, 500 साल पुराना संग्रहण....
Raipur News : रायपुर : छत्तीसगढ़ मे कई अद्भुत संजोग मिलते हैं…. यहां भिलाई का रहने वाले रिकी ऐसी धरोहरों को संजोया है ,जिनका इतिहास अद्भुत है. …ऐसे पारंपरिक वाद्य यंत्र संरक्षित किये हैं, जो विलुप्त हो चुके थे…. इन वाद्य यंत्रों के उपयोग बड़े विचित्र हैं… पुराने समय मे जंगली जानवरों को भगाने या बुलाने में बाजे का इस्तेमाल किया जाता था
…. हरित शिखर तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के लोक वाद्य यंत्रों की अनोखी प्रदर्शनी लगाई गई है….. इस प्रदर्शनी में 500 साल पुराने वाद्य यंत्रों का भी संग्रहण है… हमारे संवाददाता शशिकांत साहू ने जायजा लिया….
Raipur News
सुकमा से लेकर सरगुजा तक उपयोग किए जाने वाले वाद्य यंत्रों की प्रदर्शनी…घुमारा वाद्य यंत्र जानवरों को भगाने के लिए किया जाता था उपयोग ..बुमराह वाद्य यंत्र से शहर की तरह निकालती है आवाज…गतका वाद्य यंत्र का छत्तीसगढ़ में खड़े साथ नाच के लिए किया जाता का उपयोग…
रिकी ने बताया की करीब 200 से ज्यादा वाद्य यंत्र उन्होंने संग्रहण करके रखे है .. उन्होने बताया कि और भी जितने भी पुराने वाद्य यंत्र है उन्हे संग्रहित करने का काम कर रहे है साथ ही वाद्य यंत्र बनाने का काम भी करते है …उन्होंने यह भी बताया कि केंद्र सरकार ने आदिवासी संस्कृति की अध्ययन के लिए प्रोजेक्ट बनाया जिसमे उन्हे एक्सपर्ट बनाया था तब से इसमे मेरी रुचि ओर बढ़ गई