
अनोखा मामला : पेड़ की डाल लेकर शिकायत करने थाने पहुंची महिला...जानें पूरा मामला
पेंड्रा : पेंड्रा में आज एक अनोखा मामला सामने आया है जिसमे काटे गए पेड़ की पीड़ा यहां के ग्रामीणों के मन में कुछ इस तरह दिखाई दी कि कटे पेड़ की डाल को लेकर शिकायत करने एक बुजुर्ग महिला पेंड्रा थाना पहुंची।
मामला पेंड्रा थाना के आमाडांड का है जहा की रहने वाली बुजुर्ग महिला इतवारिया बाई आज पेंड्रा थाना अपने कब्जे की भूमि में लगाए गए
पेड़ को पेंड्रा के रहनेवाले नितिन साहू और नीरज साहू के द्वारा कटवा देने के बाद कटे पेड़ के डाल को लेकर थाना पहुंची , इस दौरान बुजुर्ग महिला पेड़ के डाल को अपने सीने से लगा थाने परिसर में घूमती रही।
महिला ने बताया कि 12 सालो से 1 बेटे की तरह इस पेड़ का पालन किया उसके बाद इसे काट दिया गया जिससे मैं बहुत दुखी हूं । पेड़ काटने वालों के ऊपर कार्यवाही होनी चाहिए। वही पेंड्रा पुलिस शिकायत लेकर जांच में जुट गई है……