
UK Weather Report
UK Weather Report
विनीत कंसवाल
UK Weather Report : उत्तरकाशी : उत्तरकाशी पुरोला में बादल फटने जैसी घटनाएं शुरू हो गई है। बुधवार को दोपहर बाद हर दिन की भांति आज भी मौसम खराब हुआ है। नगरपालिका पुरोला के कुमोला ओर हुडोली गधेरे में अचानक पानी बढ़ा गया जिससे बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गये।
CG Board Result 2024 : सीजी 10वीं और 12वीं रिजल्ट से पहले सीएम साय का ट्विट…जानें क्या कहां
UK Weather Report : पुलिस प्रशासन ने पानी बढ़ने के कारण पुरोला बाजार में कुछ समय के लिए वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई बाद में सामान्य होने पर खोल दिया गया। इधर जिला आपदा परिचालन केंद्र उत्तरकाशी से मिली जानकारी के मुताबिक बारिश से किसी प्रकार क्षति होने की कोई सूचना नहीं है। वर्तमान समय से पुरोला क्षेत्र में बारिश रुक गई है।
वहीं तहसीलदार पुरोला ने बताया कि बारिश के साथ अतिवृष्ट होने से पुरोला में नुकसान की सूचना है। बता दें कि मंगलवार देर सायं भी यमुना घाटी में तेज़ तूफान के साथ ओलावृष्टि हुई थी। बता दें कि जिले की सेब बहुल क्षेत्र यमुना घाटी में पहले सूखे से अब भीषण ओलावृष्टि से तबाही हो गई है। आलम यहां है
कि फलदार पेड़ों के फलों के साथ साल पत्ते भी झड़ गये।इस के आलावा गेहूं सहित अन्य फसलें भी बर्बाद हो गई है। ओलावृष्टि से भाटिया गांव, धारी कफनौल सहित
कमोवेश यही हालात पूरे क्षेत्र की है।