UK lok sabha election 2024 : चुनाव के अंतिम दौर में काँग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने झोंकी ताकत
लालकुआँ, मुन्ना अंसारी
UK lok sabha election 2024 : काँग्रेस के नैनीताल ऊधमसिंह नगर लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने आज लालकुआँ नगर के मुख्य मार्ग पर बाईक रैली निकालकर रोड शो किया जिसके बाद नुक्कड़ सभा करते हुए जनता से समर्थन मांगा।
UK lok sabha election 2024 : चुनाव के अंतिम दौर में काँग्रेस के नैनीताल ऊधमसिंह नगर लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने लालकुआँ के बुद्ध बाजार प्रांगण से मुख्य चौराहे के पुराना बुद्ध बाजार प्रांगण तक शक्ति प्रदर्शन करते हुए बाईक रैली निकाली जिसके पश्चात एक नुक्कड़ जनसभा आयोजित की गई
जिसमें काँग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने सम्बोधित करते हुए जनता से जनसमर्थन मांगा। उन्होंने कहा कि पूरे पाँच साल तक वर्तमान सांसद ने अपनी सांसद निधि खर्च करने में भी कंजूसी की साथ ही पूरे पाँच साल तक कोई भी विकास कार्य नही किया, केन्द्र सरकार की अग्निवीर योजना से युवाओं का भविष्य चौपट करने का कार्य मोदी सरकार ने किया है
लेकिन यहाँ के सांसद जो कि केंद्र में केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री होने के बावजूद उन्होंने अग्निवीर योजना का विरोध नही किया। सांसद ने अपने संसदीय क्षेत्र के एक गाँव को गोद लिया लेकिन उसके बाद कभी पलटकर नही देखा कि उस गांव की क्या हालत है सिर्फ पांच सालों तक जनता को भर्मित करने का काम किया है।
एक वीडियो में सांसद अपने कार्यो का बखान कर रहे थे जिसमें उन्होंने बताया कि उनके द्वारा पाँच सौ पौधे वितरित किये गये ऐसे में ऐसा प्रतीत होता है कि वर्तमान सांसद अब सब्जी मंत्री बनकर रह गये है जनता इस बार उन्हें जरूर सबक सिखायेगी।
