
UK Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव प्रदेश में संपन्न होने के बाद बीजेपी में बयान बाजी का दौर जारी...
पौड़ी : मुकेश बछेती
UK Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव प्रदेश में संपन्न होने के बाद बीजेपी में बयान बाजी का दौर जारी हो गया है। गढ़वाल संसदीय सीट से टिकट की दावेदारी कर रहे राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड के अध्यक्ष वीरेंद्र जुयाल ने एक बयान जारी कर फिर से सियासी गलियारे में हल-चल पैदा कर दी है
UK Lok Sabha Election 2024 : भाजपा के वरिष्ठ नेता व राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड के अध्यक्ष वीरेंद्र जुयाल ने अपने बयान में कहा कि वे सभी राजनीतिक पार्टियों को खुली चुनौती देते हैं जो लगातार विधानसभा से लेकर लोकसभा चुनाव मैदान में अपना दम खम दिखा चुके हैं कि वे अपने संसाधनों से कितनी समाज सेवा कर चुके हैं
उन्होंने कहा की वीरेंद्र जुयाल कई सालों से निसार्थ भाव से बिना किसी पद के समाज की सेवा में लगे हैं जबकि ऐसी लोगों को राजनीतिक पार्टियों टिकट थमा देती है जिनका जनता जनार्दन के ऊपर कोई भी प्रभाव नहीं होता है
उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा पर ही निशाना सादते हुए गढ़वाल संसदीय सीट पर प्रत्याशी रहे अनिल बलूनी पर कड़ा प्रहार किया, हालांकि उन्होंने बिना नाम लिए सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों को खुलकर चुनौती दी कि अगर कोई उनसे ज्यादा बिना किसी पद या निधि के समाज सेवा में उनसे आगे निकलता है
तो वह राजनीतिक जीवन से संन्यास ले लेंगे। वही इस पूरे मामले में कांग्रेस की जिला अध्यक्ष विनोद नेगी ने कहा कि अब भाजपा के ही नेता अब अपनी ही सरकार के खिलाफ लगातार बोलने लगे हैं उन्होंने कहा कि देर आए दुरुस्त आए।
अब भाजपा के ही वरिष्ठ नेताओं को लगने लगा है कि सरकार द्वारा पिछले 10 सालों में कुछ नहीं किया गया जिससे दुखी होकर वे इस तरह की बयान बाजी कर अपनी ही सरकार को घेरने में लगे हैं।