
UK Kashipur Crime News
मोहम्मद शमी, काशीपुर उत्तराखंड
UK Kashipur Crime News : काशीपुर : काशीपुर मे विगत 18 अप्रेल को मोनू कुमार के द्वारा अपनी पुत्री सोनी 8 बर्ष की गुमसुदगी की रिपोर्ट थाना आई टी आई मे दर्ज कराई गई l जिसके बरामदगी के संबंध मे जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस अधीक्षक अभय सिंह और सी ओ आनुशा बड़ोला के निर्देशन मे कार्यवाही कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी प्रवीण कुमार कोश्यारी ने टीम के द्वारा आस पास के
UK Kashipur Crime News : लोगो से पूछ ताछ किये जाने और सी सी केमरो के द्वारा जाँच की गई l वही 18 अप्रेल की रात्रि को पुलिस को सूचना मे बताया गया कि गुमशुदा का शव घर के सामने निर्माणाधीन मकान मे एक बोरे के अंदर हाथ पैर व गले मे रस्सी से बंधा घास फूंस के ढेर के नीचे दवा हुआ है मोके पर पहुंची पुलिस के द्वारा शव को बाहर निकाल कर शिनाख्त कराये जाने पर शव गुमशुदा बच्ची का पाया गया l

जिसका परिजनों के सामने पंचनामा भर कर पोस्तमार्टम कराया गया था l जिसका खुलासा करते हुए सी ओ आनुशा बड़ोला ने बताया कि विगत दिनों मृतक सोनी 8 बर्ष जो आखरी नव रात्रे मे कन्या पूजन कर घर आ गई थी वही बच्ची को मारने की तैयारी करने
बाली लक्ष्मी देवी के द्वारा मृतक सोनी दोपहर ढेड़ बजे के आसपास बहला फुसला कर पास के कच्चे मकान मे ले जाकर बच्ची का गला दवा कर ह्त्या करने के वाद बच्ची के हाथ पैर बांध कर एक बोरी मे बंद किया गया उसके बाद निर्दयी सौतेली माँ ने निर्माणाधीन मकान के रेत मे बच्ची के शव को दवा दिया गया था l
वही बच्ची की हत्त्या मे शामिल उसकी सौतेली माँ लक्ष्मी देवी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है l जिसको थाना आई टी आई पुलिस द्वारा हत्त्या व अन्य धाराओ मे जेल भेज दिया गया है l वाइट- आनुशा बड़ोला पुलिस क्षेत्राधिकारी काशीपुर l