Ujjain News केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने किए श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन
ASIAN NEWS BHARAT – Voice of People
Latest Hindi News, Politics, Crime & Culture from Raipur, Chhattisgarh & India
Ujjain News केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने किए श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन
Ujjain News : उज्जैन, 30 दिसंबर 2024। केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और थल सेना अध्यक्ष उपेंद्र द्विवेदी ने अपने उज्जैन प्रवास के दौरान श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन और पूजा अर्चना की। विश्वशांति की प्रार्थना के साथ यह पूजन मुख्य पुजारी श्री घनश्याम शर्मा और आशीष पुजारी के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर श्री संजय पुजारी, दिलीप पुजारी और प्रमोद पुजारी भी उपस्थित थे।
सम्मान और स्वागत
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंधन की ओर से उज्जैन प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल और कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने रक्षामंत्री श्री सिंह को शाल, स्मृति चिन्ह और प्रसाद भेंट कर सम्मानित किया।
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
इस अवसर पर सांसद अनिल फिरोजिया, राज्यसभा सांसद बालयोगी श्री उमेशनाथ जी महाराज, विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, श्रीमती उषा ठाकुर, कलावती यादव (सभापति नगर पालिका निगम), आयुक्त श्री संजय गुप्ता, डीआईजी श्री नवनीत भसीन, पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा, जिला अध्यक्ष विवेक जोशी और बहादुर सिंह बोरमुंडला सहित अन्य विशिष्ट लोग भी मौजूद रहे।श्री महाकालेश्वर मंदिर में केंद्रीय रक्षामंत्री का यह दौरा धार्मिक आस्था और विश्वशांति के प्रति उनके समर्पण को दर्शाता है।