
Ujjain Lok Sabha Seat Result
Ujjain Lok Sabha Seat Result
उज्जैन, राजेश व्यास
Ujjain Lok Sabha Seat Result : लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत से विजय होने के बाद उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र से सांसद अनिल फिरोजियान ने निजी होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को दिया धन्यवाद कहा आप चारों ओर विकास की गंगा बहेगी।
Rajasthan Lok Sabha Election Result 2024 : राजस्थान में हैट्रिक बनाने से चूकी भाजपा….
Ujjain Lok Sabha Seat Result : कल 4 जून को लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित हुए हैं जिसमें उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी अनिल फिरोजियान भारी बहुमत से विजय होकर सांसद बने हैं सांसद की मोहर लगाते ही अनिल फिरोजिया ने निजी होटल में प्रेस वार्ता आयोजित की जहां
उन्होंने चौथे स्तंभ को धन्यवाद दिया उन्होंने कहा कि जो भारी बहुमत से मेरी विजय हुई है उसके पीछे मीडिया का बहुत बड़ा योगदान है उन्होंने मीडिया के सवाल पर कहा कि अब शिप्रा नदी हो सड़क हो
या ट्रांसपोर्ट हो या फिर रोजगार की बात चारों तरफ विकास ही विकास देखने को मिलेगा। सांसद ने कहा कि डबल इंजन की सरकार चारों तरफ विकास की गंगा बहाई ऐसा हमारा विजन है।