
Ujjain Crime News
Ujjain Crime News : उज्जैन : उज्जैन के पास लेकोड़ा में पति ने हथोड़े से अपनी पत्नी की हत्या कर खुद ने भी आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की।
पता चला की पाति पत्नी दोनों अकेले थे। बीती रात दोनों के बीच हुए विवाद के बाद पति ने पत्नी की हत्या कर घटना खुद भी आत्महत्या कर ली।चिंतामन थाना पुलिस ने बताया कि
लेकोड़ा में रहने वाले अर्जुन मोंगिया और उसकी पत्नी धापू बाई की उन्ही के घर में आत्महत्या की खबर आई थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो घर के अंदर धापू बाई की
Ujjain Crime News
लाश जमीन पर पड़ी मिली। अर्जुन फंदे पर लटका था।शुरूआती जांच में पता चला कि धापू बाई अर्जुन की दूसरी पत्नी थी। दोनों घर में अकेले रहते थे। दोनों के बीच आए दिन विवाद होता था।
UP Bahraich Crime : नहर किनारे मिली महिला की हाथ व सिर कटी लाश
विवाद की वजह से बीती रात अर्जुन ने धापू बाई के सिर पर हथौड़े से इतने वार किए कि उसकी वहीं मौत हो गई। पत्नी की मौत के बाद अर्जुन ने भी फांसी लगा ली। फिलहाल, पुलिस ने दोनों के शव को उज्जैन के जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।