
Udaipur Files
Udaipur Files: नई दिल्ली: 2022 में हुए बहुचर्चित कन्हैया लाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ की रिलीज पर दिल्ली हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। यह फैसला जमीयत उलेमा-ए-हिंद और पत्रकार प्रशांत टंडन की याचिका पर सुनवाई के बाद आया, जिसमें आरोप लगाया गया था कि फिल्म से सामाजिक सौहार्द बिगड़ सकता है और सार्वजनिक सुरक्षा को खतरा हो सकता है।
फिल्म निर्माता अमित जानी ने कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह इस रोक को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे। उन्होंने एएनआई से बातचीत में बताया “हमने याचिकाकर्ताओं के वकील कपिल सिब्बल को फिल्म दिखाई थी, लेकिन उन्होंने इसका विरोध किया। कोर्ट ने फिल्म पर रोक लगाते हुए केंद्र सरकार से सात दिनों में निर्णय लेने को कहा है।”
Udaipur Files: निर्माता का आक्रोश
अमित जानी ने कहा “कन्हैया लाल की हत्या तीन साल पहले कैमरे के सामने हुई थी, लेकिन आज तक कोई न्याय नहीं मिला। वहीं, इस दर्द को दर्शाने वाली फिल्म पर सिर्फ तीन दिन में रोक लगा दी गई।”
Udaipur Files: रोक कब तक
कोर्ट ने साफ किया है कि यह अंतरिम रोक तब तक प्रभावी रहेगी जब तक केंद्र सरकार और केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) फिल्म पर अंतिम फैसला नहीं ले लेते। गौरतलब है कि ‘उदयपुर फाइल्स’ की रिलीज डेट 11 जुलाई निर्धारित की गई थी।
Udaipur Files: फिल्म का विषय क्या है
यह फिल्म राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल की नृशंस हत्या पर आधारित है। उन्हें कथित तौर पर भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पोस्ट करने के कारण निशाना बनाया गया था।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.