
टीम इंडिया का ऐलान, निक्की प्रसाद को मिली कप्तानी
भारत ने अगले साल होने वाले अंडर-19 महिला T20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इस बार भारत की टीम की कमान कर्नाटक की निक्की प्रसाद के हाथों में होगी। निक्की ने पहले भी इंडिया ए और इंडिया B के खिलाफ अंडर-19 महिला मुकाबलों में कप्तानी की है, और बांग्लादेश के खिलाफ अंडर-19 महिला एशिया कप में भी भारतीय टीम की कप्तान रहीं थीं।
अंडर-19 महिला T20 वर्ल्ड कप में कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी, और यह टूर्नामेंट मलेशिया में आयोजित होगा, जिसमें भारत का पहला मैच 19 जनवरी 2025 को वेस्टइंडीज के खिलाफ होगा। भारतीय टीम ग्रुप A में है, जिसमें मेज़बान मलेशिया, वेस्टइंडीज और श्रीलंका भी शामिल हैं।
भारतीय टीम इस टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन है, और टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो पिछले साल दक्षिण अफ्रीका में विजेता बनी टीम का हिस्सा रहे थे। इन खिलाड़ियों में जी. तृषा, एमडी शबनम और सोनम यादव प्रमुख हैं।
टीम इंडिया की संभावित टीम में कप्तान निक्की प्रसाद, उप-कप्तान सानिका चालके, जी. तृषा, कमालिनी जी, भाविका आहिरे, इश्वरी अवसारे, मिथिला विनोद, वीजे जोशीथा, सोनम यादव, पारुनिका सिसोदिया, केसरी दृथी, आयुषी शुक्ला, आनंदित किशोर, एमडी शबनम और एस. वैष्णवी का नाम शामिल है। इस ग्रुप स्टेज के सारे मुकाबले कुवालालम्पुर में खेले जाएंगे, और भारतीय टीम का अगले दौर में जाना तय लग रहा है।