
U19 Women's T20 WC : सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराया, फाइनल में पहुंचा भारत....
U19 Women’s T20 WC : टीम इंडिया ने अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 9 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है, जहां उसका सामना साउथ अफ्रीका से होगा। 31 जनवरी को हुए इस दूसरे सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट से मात दी। इससे पहले साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। अब खिताबी मुकाबले में भारत और साउथ अफ्रीका की टक्कर होगी, जो रविवार 2 फरवरी को खेला जाएगा। बता दें कि भारतीय टीम इस टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन है।
U19 Women’s T20 WC : भारतीय गेंदबाजों का दबदबा
भारतीय टीम का इस टूर्नामेंट में पूरा दबदबा देखने को मिला है। ग्रुप स्टेज के बाद सुपर सिक्स में भी भारत ने सभी मैच जीतें। यही दबदबा सेमीफाइनल में भी जारी रहा। इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की और अच्छी शुरुआत करते हुए 4 ओवर में 37 रन बनाये। लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने फिर शिकंजा कसना शुरू किया। 5वें ओवर में पारुनिका सिसोदिया ने 2 विकेट चटकाए।
इंग्लिश बल्लेबाजों ने 44 रन की साझेदारी करने की कोशिश की, लेकिन आयुषी शुक्ला ने 81 रन के स्कोर पर भारत को तीसरी सफलता दिलाई। इसके बाद इंग्लैंड का पतन शुरू हुआ, और वह अगले 12 रन बनाने में ही 5 विकेट गंवा बैठी। इस दौरान वैष्णवी शर्मा ने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट, पारुनिका सिसोदिया ने 4 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट, और आयुषी शुक्ला ने 4 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट लिये। भारतीय गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के बाद इंग्लैंड की टीम सिर्फ 113 रन तक पहुंच सकी।