रायपुर : EVM पर यु टर्न : छ्ग मे विधानसभा और लोकसभा चुनावों के बाद अब शहर सरकार चुनने की बारी आ गई है… बताया जा रहा है कि प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव का बिगुल कभी भी बज सकता है…. आरक्षण प्रक्रिया होने के बाद अब चुनाव ऐलान का इंतजार हो रहा है….
लेकिन इससे पहले एक बार फिर से EVM का जिन्न निकल कर सामने आया है .. दरअसल अब निकाय चुनाव EVM से कराए जाने की बात सामने आ रही है .. इसके लिए छ्ग निर्वाचन आयोग ने VC के माध्यम से EVM तैयार कराने की बात कही है …
इससे पहले उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने बैलेट पेपर से चुनाव कराने की बात कही थी..अब EVM से चुनाव कराए जाने को लेकर कांग्रेस EVM मे बीजेपी की जान बसने की बात कह रही है .. उनका कहना है कि EVM आलावा बीजेपी चुनाव के बारे मे सोच भी नहीं सकती ,क्योकि पता बैलेट पेपर मे उनका बंट्ठा धार ही होना है.. देखिए एक रिपोर्ट
छ्ग मे नगर निगमों और नगर पालिकाओं में चुनाव होने हैं…. रायपुर समेत 10 शहरों की जनता अपनी लोकल सरकार चुनेगी… नगरीय निकाय चुनाव EVM से होगा ..निकाय चुनाव पहले बैलेट पेपर मे कराए जाने की बात सामने आ रही थी ..
लेकिन अब नगर निगम ,नगर पालिका ,नगर पंचायत मे चुनाव EVM से होगा ..छ्ग निर्वाचन आयोग ने इसकी तैयारी करने निर्देश दिए है .. अधिकारियों EVM तैयार करवाए ,2019 मे बैलेट पेपर मे चुनाव कराए गए थे
लेकिन अब EVM से चुनाव होगा .. सरकार के इस फैसले को लेकर कांग्रेस तंज कस रही है …कांग्रेस कहना है कि बीजेपी अपनी फ़ितरत पर आ गई ,पहले बैलेट पेपर से चुनाव कराने की बात कही थी…
लेकिन जब फीड बैक सामने आया की बीजेपी की स्थिति खराब है तो यु टर्न लिया है .. बीजेपी की जान EVM मे बसता है , EVM के अलावा चुनाव के बारे मे सोच नहीं सकते , वो जानते है कि बैलेट पेपर से चुनाव होगा तो बीजेपी का बंट्ठा धार होगा..
बतादे कि कांग्रेस ईवीएम से चुनाव का विरोध कर चुकी है, पिछले दिनों जब अरुण साव ने बैलेट पेपर से चुनाव कराने की बात कही थी, तो कांग्रेस ने उसका समर्थन किया था…लेकिन एक बार फिर जिस तरह से EVM से चुनाव कराने की बातें सामने आने के बाद राजनीतिक तौर पर तंज कस रही है …
इसे लेकर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि EVM से चुनाव करने की तैयारी निर्वाचन आयोग कर रही है…2014 में चुनाव EVM से हुआ था, 2019 में बैलट पेपर में हुआ ..
EVM की टेस्टिंग अधिकारी कर रहे हैं..न्यायालय ने कई बार कहा है कि ईवीएम में कोई छेड़छाड़ नहीं है,,विपक्ष अपनी जिम्मेदारी से बचने के लिए EVM पर ठीकरा फोड़ रही है…
बहरहाल निकाय चुनाव को EVM के जरिये होगा, ये लगभग तय है…लेकिन पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से ही कराया जा सकता है…. फिलहाल आज जो चुनाव आयोग की तरफ से निर्देश दिये गये हैं, वो निर्देश भी सिर्फ निकाय चुनाव को लेकर ही है….पंचायत चुनाव को लेकर अभी कुछ भी नहीं कहा गया है….
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.