
Trump tariff on china: चीन पर ट्रंप के टैरिफ बम से हिला ग्लोबल क्रिप्टो बाजार, एक दिन में डूबे 1.7 लाख करोड़
Trump tariff on china: वशिंगटन/बीजिंग। global crypto market: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार सुबह चीन से आने वाले सामानों पर 100 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाने का ऐलान किया, जिसके बाद अमेरिकी बाजार में भूचाल मच गया। क्रिप्टो बाजार हिल गया। बिटकॉइन में भारी गिरावट देखने को मिली। निवेशकों को एक ही दिन में 1.7 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हो गया है।
Trump tariff on china: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया मंच ट्रुथ सोशल पर घोषणा की कि 1 नवंबर 2025 से अमेरिका चीन पर मौजूदा टैरिफ के अलावा 100% टैरिफ लगाएगा. साथ ही, उसी दिन से सभी महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर पर निर्यात नियंत्रण लागू होंगे। ट्रंप ने कहा कि यह कदम इसलिए जरूरी है क्योंकि चीन लगभग हर उत्पाद पर व्यापक निर्यात नियंत्रण लागू करने की योजना बना रहा है।
Trump tariff on china: ट्रंप के एक ऐलान के बाद बिटकॉइन, इथेरियम जैसी प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी के दाम तेजी से गिरे। शनिवार सुबह बिटकॉइन 10% से ज्यादा लुढ़ककर 1,10,000 डॉलर से नीचे आ गया, फिर थोड़ा सुधरकर 1,13,096 डॉलर पर पहुंचा। वहीं दूसरी क्रिप्टो करेंसी इथेरियम में 11.2% की गिरावट आई और यह 3,878 डॉलर पर आ गया। साथ ही बीएनबी, Solana और XRP जैसी अन्य क्रिप्टोकरेंसी में भी 14% से 18% तक की गिरावट दर्ज हुई।
Trump tariff on china: क्यों गिरे क्रिप्टो के भाव
असल में चीन ने कहा है कि वह रेयर अर्थ का एक्सपोर्ट आने वाले समय में रोक देगा। अगर ऐसा हुआ तो फिर से अमेरिकी टेक-ऑटो बाजार में इसका असर दिखेगा। इसी फैसले के बदले के तौर पर राष्ट्रपति ट्रंप ने आज चीन पर 100 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाने का ऐलान किया। अब सवाल यह है कि टैरिफ के फैसले से क्रिप्टो करेंसी बाजार में दबाव क्यों देखने को मिला तो इसके पीछे का मुख्य कारण है क्रिप्टो माइलिंग, निवेशकों को डर है कि यह तनाव क्रिप्टो माइनिंग और टेक्नोलॉजी को नुकसान पहुंचाएगा।