
सायनाइड वाले गंगाजल से छल : आसमान से नोटों की बारिश का मायाजाल बना काल
रायपुर। सायनाइड वाले गंगाजल से छल : तंत्र -मन्त्र के चक्कर में तीन -तीन लोगों की हत्या का आरोप एक तथाकथित शातिर साधु पर लगा है। उसने रायपुर के अभनपुर और राखी थाना क्षेत्र में एक -एक और धमतरी के रुद्री थाना इलाके में एक, करके कुल तीन हत्याएं की हैं। शातिर साधु ने सभी हत्याओं को एक ही पैटर्न में अंजाम दिया है। पहले तो वो किसी को पैसों की आसमान से बारिश कराने का भरोसा देता था, फिर उससे मनमानी पैसे वसूलता था। उसके बाद जब वह व्यक्ति उस से पैसे वापस मांगने लगते थे तो उनको सायनाइड वाला गंगाजल पिला कर मौत की नींद सुला देता था। कैसे इस शातिर साधु ने पैसों की लालच में कर डाले खून पर खून ? कहाँ से आया उसके दिमाग में ये शातिर आइडिया ? कैसे मिला सायनाइड ज़हर ?
सायनाइड वाले गंगाजल से छल : कैसे दिया वारदात को अंजाम
अभनपुर में एक माह पूर्व हुए हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है, आरोपी ने गंगाजल में साइनाइड मिलाकर हत्या की घटना को अंजाम दिया था, आपको बता दें कि एक माह पूर्व अभनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भरेंगा मुख्य मार्ग पर स्थित नर्सरी में संदिग्ध अवस्था में एक युवक की लाश मिली थी, मृतक की पहचान ग्राम खोरपा निवासी नरेंद्र साहू के रूप में हुई थी, जो कि गांव में ही कंप्यूटर की कोचिंग सेंटर संचालित करता था, जहा पर लाश मिली वहा पर पुलिस को गंगाजल की शीशी व पूजा पाठ के सामान भी बरामद हुए थे, जिससे पुलिस पहले से ही इस बात का अंदेशा लगा रही थी कही ना कही मृतक नरेंद्र साहू की हत्या तंत्र मंत्र के चक्कर में हुई है।
कहाँ से आया ये हत्या का हाईक्लास आइडिया
पुलिस से हुई पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अभनपुर के ग्राम खोरपा निवासी नरेंद्र साहू और राखी थाना क्षेत्र के रिटायर्ड शासकीय कर्मचारी से एक वर्ष पूर्व उसने तंत्र मंत्र से धन की वर्षा करने के नाम पर डेढ़ डेढ़ लाख रुपए ठग लिए इसके बावजूद भी उसे किसी भी प्रकार की कोई भी तांत्रिक क्रिया नही की थी। इसके कारण मृतक नरेंद्र साहू और राखी थाना निवासी बुजुर्ग दोनो उस पर पैसा वापस करने के लिए दबाव बनाने लगे थे। इन दोनों से परेशान होकर उसने क्राइम शो का सहारा लिया। उस शातिर साधु ने ऑनलाइन साइनाइड मंगाकर उन्हें तंत्र क्रिया करने का झांसा देकर एक के बाद एक पहले 27 नवंबर की रात नरेंद्र साहू को नर्सरी में बुलाकर उसे गंगाजल में मिलाकर साइनाइड दिया। उसके बाद 28 नवंबर की रात राखी थाना क्षेत्र निवासी बुजुर्ग को भी तंत्र क्रिया करने के नाम पर गंगाजल में साइनाइड मिलाकर उसे भी मौत के घाट उतार दिया। इन सब में उसका साथ देने वाला साथी वीरेंद्र जोकि दोनो हत्या के समय आरोपी के साथ मौजूद था उसने जब आरोपी को ब्लैकमेल कर पैसे की मांग करने लगा। तो उसे भी रुद्री थाना क्षेत्र में आरोपी ने साइनाइड पिलाकर उसकी भी हत्या कर दिया।
क्या कहती है मृतक नरेंद्र की पत्नी
अभनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खोरपा निवासी मृतक नरेंद्र साहू की पत्नी तारिणी साहू का कहना है कि आरोपी के साथ एक और आरोपी है जोकि जंजगीरी दुर्ग जिले का निवासी है। वो भी आरोपी के साथ उनके घर भी आया था, वह भी इस घटना में शामिल हैं पुलिस को उससे भी पूछताछ करनी चाहिए और आरोपियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए जिससे उसे और उसके परिवार को न्याय मिलेगा। साथ ही मृतक की पत्नी का यह भी कहना है कि डाक्टर की पर्ची के बिना दवाई नही मिलती तो जहर कैसे ऑनलाइन मिल जायेगा ? कही ना कही आरोपी के साथ कथित जंजगिरी निवासी साहू डॉक्टर भी इस पूरे हत्याकांड में शामिल है।