राज्य प्रशासनिक सेवा के 6 अफसरों के तबादले : संशोधित ट्रांसफर आर्डर में जानें कौन कहाँ से किधर
रायपुर। राज्य प्रशासनिक सेवा के 6 अफसरों के तबादले : नगरीय निकाय चुनावों और पंचायत इलेक्शन को देखते हुए महानदी भवन से ताबड़तोड़ तबादलों के आदेश जारी हो रहे हैं। शनिवार को इसी क्रम में महानदी भवन स्थित सामान्य प्रशासन विभाग ने राज्य प्रशासनिक सेवा के 6 अफसरों का ट्रांसफर किया है। ये सभी प्रशासनिक अधिकारी 2014 से लेकर 2022 बैच के अफसर बताये जा रहे हैं।
राज्य प्रशासनिक सेवा के 6 अफसरों के तबादले : जानें कौन कहाँ से किधर
सामान्य प्रशासन विभाग से जारी संशोधित आदेश के मुताबिक़ – 2014 बैच के घासीराम मरकाम को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गरियाबंद से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गरियाबंद स्थानांतरित किये गए हैं।

तो वहीं 2016 बैच के गिरीश कुमार रामटेके को प्रबंधक भवन एवं अनय सन्निर्माण कर्मकार मण्डल नवा रायपुर से सचिव भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मण्डल, नवा रायपुर अटल नगर भेजा गया है । इसके साथ ही साथ 2018 बैच की डाॅ दिप्ती वर्मा का डिप्टी कलेक्टर बेमेतरा से संयुक्त कलेक्टर बेमेतरा तबादला किया गया है । 2019 बैच के संचज कुमार मरकाम को संयुक्त कलेक्टर सूरजपुर से बतौर डिप्टी कलेक्टर सूरजपुर भेजा गया है । 2021 बैच के शशिकांत कुर्रे को डिप्टी कलेक्टर बीजापुर से डिप्टी कलेक्टर कोरबा की जिम्मेदारी दी गई है । इसके साथ ही साथ 2022 बैच के शशिकुमार चौधरी को डिप्टी कलेक्टर गौरेला पेंड्रा मरवाही से डिप्टी कलेक्टर जांजगीर चांपा भेजा गया है।
