
Train Cancel : बिलासपुर: बिलासपुर रेल मंडल के करकेली स्टेशन में यार्ड मॉडिफिकेशन कार्य के चलते 17 यात्री ट्रेनें रद्द, 14 से 20 नवम्बर 6 दिनों तक परिचालन रहेगा रद्द, बिलासपुर,जबलपुर,रीवा,अम्बिकापुर, दुर्ग,चिरमिरी,नौतनवा और कानपुर के यात्रियों को असुविधा का करना पड़ेगा सामना
बिलासपुर रेल मंडल के करकेली स्टेशन में यार्ड मॉडिफिकेशन कार्य के कारण 17 यात्री ट्रेनें 14 से 20 नवंबर तक रद्द रहेंगी। यह कार्य स्टेशन के प्लेटफार्मों की संख्या बढ़ाने और सुविधाओं में सुधार के लिए किया जा रहा है, जिससे यात्रियों को बेहतर सेवा मिल सकेगी
इस अवधि में बिलासपुर, जबलपुर, रीवा, अम्बिकापुर, दुर्ग, चिरमिरी, नौतनवा और कानपुर के यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाते समय इस रद्दीकरण की जानकारी को ध्यान में रखें