Toxic Teaser
Toxic Teaser: मुंबई। कन्नड़ सिनेमा के सुपरस्टार और पैन-इंडिया आइकन यश ने अपने 40वें जन्मदिन पर फैंस को बड़ा तोहफा दिया है। ‘KGF’ और ‘KGF 2’ से देशभर में अपनी दमदार पहचान बना चुके यश की अपकमिंग फिल्म ‘टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स’ का टीजर रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया है। टीजर में यश का रॉ, डार्क और इंटेंस अवतार फैंस को हैरान कर रहा है और यही वजह है कि यह तेजी से ट्रेंड कर रहा है।
Toxic Teaser: क्रिमेशन ग्राउंड से होती है टीजर की शुरुआत
करीब 2 मिनट 51 सेकंड लंबे इस टीजर की शुरुआत श्मशान घाट के एक सन्नाटे भरे दृश्य से होती है। माहौल में शोक और रहस्य का भाव दिखता है, जो अचानक अराजकता में बदल जाता है। इसी उथल-पुथल के बीच यश के किरदार ‘राया’ की धमाकेदार एंट्री होती है। टीजर में उन्हें एक चालाक और खतरनाक ‘मॉन्स्टर माइंड’ के रूप में पेश किया गया है, जिसकी मौजूदगी ही कहानी के तेवर तय कर देती है।
Toxic Teaser: स्टाइल, म्यूजिक और सिनेमैटोग्राफी ने बढ़ाया रोमांच
टीजर में यश की बॉडी लैंग्वेज, आंखों की तीखी अभिव्यक्ति और स्टाइल दर्शकों को बांधे रखती है। दमदार बैकग्राउंड म्यूजिक और शानदार सिनेमैटोग्राफी ने टीजर को और भी प्रभावशाली बना दिया है। रिलीज के कुछ ही घंटों में टीजर को लाखों व्यूज मिल चुके हैं। सोशल मीडिया पर फैंस इसे ‘KGF से भी ज्यादा खतरनाक’ बता रहे हैं और यश को ‘रीयल पैन-इंडिया सुपरस्टार’ का टैग दे रहे हैं।
Toxic Teaser: यश का फैंस के नाम इमोशनल मैसेज
टीजर रिलीज के साथ यश ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक संदेश भी साझा किया। उन्होंने लिखा कि फैंस लंबे समय से उनके जन्मदिन पर उनसे मिलने की इच्छा जताते आ रहे हैं और वह खुद भी उनसे मिलने को उत्सुक रहते हैं। हालांकि इस बार काम की व्यस्तता के चलते मुलाकात संभव नहीं हो सकी, लेकिन उन्होंने जल्द ही फैंस से मिलने का भरोसा दिलाया।
Toxic Teaser: पैन-इंडिया रिलीज के लिए तैयार ‘टॉक्सिक’
फिल्म ‘टॉक्सिक’ का निर्देशन गीतू मोहनदास कर रही हैं। यह फिल्म कन्नड़ के साथ-साथ हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषाओं में रिलीज की जाएगी। इसमें कियारा आडवाणी, नयनतारा, हुमा कुरैशी, तारा सुतारिया और रुक्मिणी वसंत जैसी बड़ी अभिनेत्रियां भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगी।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
