Bihar Assembly Elections: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के प्रचार का आखिरी दिन आज, NDA की महिला कार्यकर्ताओं से PM मोदी करेंगे बात, इन दिग्गजों की साख लगी दांव पर
पटना/नई दिल्ली। Bihar Assembly Elections 2025: बिहार में आज पहले चरण के विधानसभा चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा। छह नवंबर को राज्य के 121 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होंगी। चुनाव के पहले चरण के प्रचार अभियान के आखिरी चरण में पीएम मोदी मंगलवार को एनडीए की महिला कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे। यह बातचीत बीजेपी की ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ पहल के तहत होगी।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि बिहार में महिला शक्ति विधानसभा चुनाव मेंब बीजेपी- एनडीए की जीत सुनिश्चित करने के लिए असाधारण उर्जा और प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार में महिलाओं की भागीदारी बिहार में लोकतंत्र को और मजबूत कर रही है।
Bihar Assembly Elections: सोशल मीडिया पोस्ट में पीएम ने दी जानकारी
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि मैं चार नवंबर को शाम साढ़ें तीन बजे ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत- महिला संवाद’ पहल के तहत अपनी माताओं और बहनों के साथ बातचीत करुंगा। विधानसभआ चुनाव से पहले, बिहार सरकार ने उद्यमिता और स्वरोजगार को बढ़ावा देने की योजना के तहत 25 लाख महिलाओं के बैंक खातों में 10,000 रुपए ट्रांसफर किए।
Bihar Assembly Elections: पहले चरण में 121 सीटों पर वोटिंग
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 121 सीटों पर वोटिंग होगी। पहले चरण में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर है। इनमें दोनों उप-मुख्यंमत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा का भी नाम शामिल है। इसके अलावा 15 मंत्रियों की भी किस्मत का फैसला पहले चरण में होना है। विजय कुमार चौधरी, श्रवण कुमार, मंगल पाडेय, मदन सहनी, नीतीन नवीन, महेश्वर हजारी, सुनील कुमार का नाम शामिल है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






