
Tiranga Yatra : रायपुर गूंजा 'जय हिंद' के नारों से, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भाजपा ने निकाली तिरंगा यात्रा
Tiranga Yatra : रायपुर। पहलगाम में हुए आतंकी हमले का करारा जवाब देते हुए भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया। इस सफलता के जश्न में आज शाम छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। तेलीबांधा के मरीन ड्राइव से शुरू होकर जयस्तंभ चौक पर समाप्त हुई इस यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए, जिन्होंने तिरंगा लहराकर भारतीय सेना के शौर्य को सलाम किया।
Tiranga Yatra : बता दें कि शाम 5 बजे तेलीबांधा के मरीन ड्राइव से शुरू हुई यह यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई जयस्तंभ चौक पहुंची। यात्रा में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, गृह मंत्री विजय शर्मा, अन्य मंत्रिमंडल के सदस्य, भाजपा नेता, कार्यकर्ता, सर्व समाज के और सैनिक परिवार शामिल हुए। ढोल-नगाड़ों, शंखनाद, और भारत माता की जय के नारों के बीच यात्रा ने देशभक्ति का माहौल बना दिया।