Tilak Varma: जानें क्यों तिलक वर्मा को अचानक कराना पड़ा सर्जरी, T20 वर्ल्ड कप खेलने पर संशय
Tilak Varma: मुंबई। टीम इंडिया के युवा स्टार बैटर तिलक वर्मा की अचानक हुई इंजरी ने टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ा दी है। विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान हुई चोट के कारण तिलक को आपातकालीन सर्जरी करानी पड़ी। इस चोट ने न केवल उनके फिटनेस शेड्यूल को प्रभावित किया है, बल्कि आगामी न्यूजीलैंड T20 सीरीज और T20 वर्ल्ड कप 2026 में उनकी उपलब्धता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
Tilak Varma: तिलक वर्मा की चोट और सर्जरी
तिलक वर्मा को विजय हजारे ट्रॉफी में बंगाल के खिलाफ मैच के दौरान टेस्टिकुलर पेन हुआ। तुरंत अस्पताल ले जाने पर स्कैन में टेस्टिकुलर टॉर्शन का पता चला, जिसके कारण उन्हें ऑपरेशन करना पड़ा। सर्जरी सफल रही, लेकिन अब सवाल यह है कि मैदान पर उनकी वापसी कब तक होगी। विशेषज्ञों के अनुसार, तिलक को 3 से 4 हफ्तों तक आराम की सलाह दी गई है।
Tilak Varma: T20 सीरीज और वर्ल्ड कप पर असर
टीम इंडिया 21 जनवरी से न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की T20 सीरीज खेलेगी। इसके पहले मुकाबले नागपुर में होंगे, वहीं रायपुर, गुवाहाटी, विजाग और तिरुवनंतपुरम में क्रमशः अन्य मैच खेलेंगे। यदि तिलक 3-4 हफ्ते के लिए बाहर रहते हैं, तो संभावना है कि वह न्यूजीलैंड T20 सीरीज में नहीं खेल पाएंगे।
हालांकि, विशेषज्ञों और टीम के फिटनेस स्टाफ की नजरें T20 वर्ल्ड कप पर टिकी हैं। अगर तिलक सही समय पर रिकवरी कर लेते हैं, तो फरवरी में शुरू होने वाले महाकुंभ में वह टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में वापसी कर सकते हैं।
Tilak Varma: टीम इंडिया के लिए चिंता
तिलक वर्मा टीम इंडिया के लिए सिर्फ बल्लेबाज नहीं, बल्कि प्लेइंग इलेवन का मजबूत स्तंभ भी हैं। उनके आउट होने से टीम को रणनीति में बदलाव करने पड़ सकते हैं। इस समय टीम प्रबंधन और फिटनेस स्टाफ उनकी रिकवरी पर नजर बनाए हुए हैं, ताकि आगामी बड़े टूर्नामेंट में उनकी उपस्थिति सुनिश्चित की जा सके।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
