Jhansi Breaking : घर के पालतू कुत्ते ने मालिक की इस तरह बचाई जान...वीडियो वायरल
Jhansi Breaking : झांसी : आपको बता दे कि मामला रक्सा थाना क्षेत्र के करौंदी माता मंदिर के पीछे रहने वाले सागर सिंह यादव के घर का है।
सागर सिंह और उनके परिवार करौंदी माता मंदिर के पीछे रहते हैं आज सुबह सागर सिंह और तीन-चार बच्चे बगीचे में खेल घूम रहे थे।
इसी दौरान झाड़ियां के सहारे एक जहरीला सांप जिसकी लंबाई करीबन 3 से 4 फीट थी निकला बच्चे साप देखकर घबरा गए और जोर से चिल्लाए।
Jhansi Breaking
पास ही बंधा कुत्ते जैनी ने जैसे ही आवाज सुनी तो वह किसी अनहोनी की आशंका के चलते जोर-जोर से भोकने लगी
और रस्सी तोड़ते हुए उसने बगीचे में घूम रहे सांप को अपने मुंह में दबा लिया काफी समय तक साप से लड़ती रही।
आखिरकर उसने सांप को मार दिया जिससे बाद में सांप को दूसरी जगह फेंका गया इस प्रकार से एक कुत्ते द्वारा मालिक और उसके परिवार को कुत्ते ने बचा लिया।
अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






